May 2, 2025 10:05 am

सोशल मीडिया :

EJAJ KHAN-एक्टर एजाज खान ने फिल्म और टीवी इंडस्ट्री से अपील की है कि उनको काम दिया जाए। एजाज ने कहा है कि उनका जेल में बीता वक्त अब खत्म हो चुका है और वो आगे बढ़ना चाहते हैं। ऐसे में इंडस्ट्री उनकी मदद करे। एजाज को 2021 में NCB ने ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया था। 2 साल से ज्यादा समय जेल में रहने के बाद उनको इस साल जून में जमानत मिली है। बिग बॉस का हिस्सा रह चुके एजाज अब काम ना मिलने की वजह से परेशान हैं
अब मैं नॉर्मल जिंदगी चाहता हूं: एजाज
एजाज खान ने कहा, जेल से बाहर आने के बाद करीब एक महीना को जिंदगी को पटरी पर लाने में लग गया। आज भी ये समझ में नहीं आता कि मुझे क्यों अरेस्ट किया गया था, लेकिन केस कोर्ट में है तो इस पर ज्यादा बात करना ठीक नहीं है। मैं चाहता हूं कि इंडस्ट्री के लोग मुझे करियर में आगे बढ़ने के मौके दें। मैं सभी से ये रिक्वेस्ट करूंगा।
एजाज खान ने कहा कि शाहरुख के बेटे आर्यन को भी ड्रग्स मामले में जेल जाना पड़ा था। वो छूटे और जिंदगी में आगे बढ़ गए हैं। इसी तरह उन्हें भी एक नॉर्मल जिंदगी जीने का हक है। ऐसे में उनको भी काम मिलना चाहिए।
जेल में हालात बहुत खराब
एजाज खान ने कहा कि आर्तर रोड जेल में बहुत मुश्किल में उनका वक्त कटा। करीब 400 लोगों के साथ टॉयलेट शेयर करना पड़ता था। खाने के लिए सूखी रोटियां और कच्चे चावल मिलते थे। खान ने कहा कि ये सब आसान नहीं था लेकिन जेल के करीब 26 महीने के वक्त ने उन्हें बेहतर इंसान बनाने में मदद की है।
Facebook
Twitter
LinkedIn
Email
WhatsApp

Leave a Comment

बड़ी ख़बरें

मौसम

क्रिकेट लाइव स्कोर

बड़ी ख़बरें