August 6, 2025 8:12 am

सोशल मीडिया :

मैं स्वीकार करता हूं कि फिल्म आदिपुरुष से जन भावनाएं आहत हुई हैं हाथ जोड़कर बिना शर्त माफी मांगता हूं- मनोज मुंतशिर

Film Adipurush controversy: प्रभास की बिग बजट फिल्म ‘आदिपुरुष’ बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई है। रिलीज के बाद से ही इस फिल्म के डायलॉग और कलाकारों के चित्रण की जमकर आलोचना हो रही थी। इसके बाद मेकर्स ने फिल्म के विवादित डायलॉग बदल दिए थे। यह विवाद ठंडा भी नहीं हुआ था कि आदिपुरुष के डायलॉग राइटर मनोज मुंतशिर ने हनुमान जी को लेकर एक और विवादित बयान दे दिया था।
मनोज के माफी मांगने के बाद भी कई यूजर गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘डायलॉग लिखने से पहले सोचना था।’ एक अन्य ने लिखा, ‘दोस्तों इसकी बातों में मत आना, काम मिलना बंद हो गया तो तेवर बदल रहे हैं।’ बता दें कि रामायण पर आधारित आदिपुरुष की कड़ी आलोचना हो रही है। इस फिल्म में प्रभास, कृति सेनन, सैफ अली खान और सनी सिंह अहम किरदार में हैं।
Facebook
Twitter
LinkedIn
Email
WhatsApp

Leave a Comment

बड़ी ख़बरें

मौसम

क्रिकेट लाइव स्कोर

बड़ी ख़बरें