April 30, 2025 4:18 am

सोशल मीडिया :

ज्योति मौर्या की बढ़ी मुस्किले , जाति सूचक शब्द को लेकर भीम आर्मी ज्योति के खिलाफ मैदान में |

उत्तर प्रदेश की पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्या की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही है। पहले पति और अब भीम आर्मी ने ज्योति मौर्या पर बड़ी कार्यवाही करते हुए एसएसपी बरेली से यह बड़ी बात कह दी है।
भीम आर्मी के मंडल अध्यक्ष का कहना है कि ज्योति मौर्या का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें वह जाति सूचक शब्द कहती हुई नजर आ रही है। इसी का संज्ञान लेते हुए भीम आर्मी ज्योति मौर्या के खिलाफ प्रत्यक्ष रूप से सामने आई है।
भीम आर्मी ने एक पत्र एसएसपी बरेली प्रभाकर चौधरी को दिया है और अपने पत्र में बताया है कि ज्योति मौर्या, पत्नी आलोक मौर्य जो वर्तमान में मिल, रोगी खंडा थाना देवरिया जिला बरेली में प्रधान प्रबंधक के पद पर तैनात है, उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह समस्त वाल्मीकि समाज को भंगी कह कर अपमानित कर रही हैं।
इस आपत्तिजनक शब्दों से संपूर्ण दलित समाज में आक्रोश पनप रहा है। इसी संबंध में ज्योति मौर्या का विरोध करते हुए भीम आर्मी ने पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्या के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कठोर कार्रवाई करने की मांग की है। भीम आर्मी के मंडल अध्यक्ष विकास बाबू ने ज्योति मौर्या के खिलाफ शिकायत दर्ज की है। इस पूरे मामले पर एसएसपी बरेली ने कार्यवाही का आश्वासन दिया है।
आपको बता दें कि पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्या इन दिनों सुर्खियों में है। इसका कारण है उनके पति के साथ विवाद। ज्योति मौर्या ने अपने पति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। इसके बारे में बताते हुए ज्योति ने कहा कि उनके पति आलोक मौर्य पैसो की मांग कर रहे थे। पैसे ना देने पर मुझे बदनाम करने की धमकी दी गयी।
वहीं दूसरी तरफ ज्योति मौर्या के पति आलोक मौर्य ने प्रयागराज में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिकायत की है। आलोक मौर्य ने अपने शिकायत पत्र में लिखा है कि उन्हें जान का खतरा है। ज्योति उनकी हत्या कराने की साजिश रच रही है। ज्योति मौर्या केस के मामले में व्हाट्सएप पर अफवाहों का बाजार गर्म है। एक और यह मैसेज वायरल हो रहा है की सीएम योगी आदित्यनाथ ने ज्योति मौर्या पर कड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें उनके पद से अनिश्चित काल के लिए बर्खास्त कर दिया है, पर यह खबर बिल्कुल झूठ है।
Facebook
Twitter
LinkedIn
Email
WhatsApp

Leave a Comment

बड़ी ख़बरें

मौसम

क्रिकेट लाइव स्कोर

बड़ी ख़बरें