बी0के0टी मे 15 बीघा जमीन पर की जा रहीअवैध प्लाटिंग पर चलाया गया बुलडोजर
लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ0 इन्द्रमणि त्रिपाठी द्वारा शहर में अवैध प्लाटिंग के खिलाफ लगातार की जा रही कार्यवाही के क्रम में आज
बक्शी का तालाब इलाके में 15 बीघा जमीन पर भूमाफियाओ द्वारा की जा रही अवैध प्लाटिंग पर बुलडोजर चलवाया |
प्रवर्तन जोन-5 की जोनल अधिकारी श्रद्धा चौधरी ने बताया कि पंकज मौर्या व अन्य द्वारा बी0के0टी के ग्राम-डिगोई में टिकरी रेलवे क्रासिंग के बगल में लगभग 15 बीघा जमीन पर अवैध रूप से प्लाटिंग का कार्य करते हुए कालोनी विकसित की जा रही थी। प्राधिकरण से ले-आउट स्वीकृत कराये बिना की जा रही इस अवैध प्लाटिंग के पर आज ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी | आज सहायक अभियंता एन0एन0 चौबे के नेतृत्व में अवर अभियंतासंजय मिश्रा व सुभाष शर्मा द्वारा पुलिस बल के सहयोग से अवैध प्लाटिंग के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गयी