April 30, 2025 1:05 am

सोशल मीडिया :

UP: अवैध संबंध के आरोप में युवक की पीट-पीटकर हत्या

बांदा। उत्तरप्रदेश के बांदा जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र के महोखर गांव में प्रेम-प्रसंग के चलते एक युवक की गुरुवार रात कथित रूप से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। पुलिस अधीक्षक (एसपी) अभिनंदन ने शुक्रवार को बताया कि गुरुवार को देर रात 12 बजे के आसपास डॉयल 112 सेवा पर सूचना मिली कि महोखर गांव में एक चोर को पकड़कर बुरी तरह से पीटा गया है।
पुलिस ने इस मामले में 4 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। एसपी के मुताबिक जब पुलिस मौके पर पहुंची तो युवक को गंभीर अवस्था में पाया और उसे तत्काल जिला अस्पताल ले गई, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। एसपी के अनुसार शुक्रवार सुबह जांच-पड़ताल के दौरान पता चला कि मृतक नंदकिशोर वर्मा (24) के गांव की ही एक महिला से पिछले 2 साल से कथित अवैध संबंध थे।
उन्होंने बताया कि नंदकिशोर महिला के बुलाने पर ही उसके घर गया था, जहां महिला के पति, उसके देवर और 2 अन्य लोगों ने उसकी कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी। एसपी के मुताबिक मामले में 4 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है जिनमें महिला का पति और देवर शामिल हैं। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, वहीं मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
Facebook
Twitter
LinkedIn
Email
WhatsApp

Leave a Comment

बड़ी ख़बरें

मौसम

क्रिकेट लाइव स्कोर

बड़ी ख़बरें