April 30, 2025 4:11 am

सोशल मीडिया :

बिहार में बैंक में डकैती बदमाशों ने चलाई गोलियां, 20 लाख लूटकर फरार

Bihar Crime News : बिहार के शिवहर जिले के पिपराही थाना अंतर्गत अंबा कला हाई स्कूल परिसर में स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा में घुसे 5 बदमाशों ने जमकर गोलीबारी की। उन्होंने 20 लाख रुपए लूट लिए और फरार हो गए।
वारदात की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक अनंत कुमार राय ने घटनास्थल पर पहुंचकर बैंक शाखा का निरीक्षण किया और बैंक कर्मियों से पूछताछ की। घटना में शामिल बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है। वारदात के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।
अधिकारी के अनुसार लुटेरों के हमले में जख्मी बैंक गार्ड को इलाज के लिए पिपराही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि 5 लुटेरों ने बैंक शाखा परिसर में पहुंचते ही गोलीबारी शुरू कर दी जिससे मेन गेट पर तैनात गार्ड जख्मी हो गया। इसके बाद अपराधियों ने बैंक शाखा के अंदर घुसकर हथियार के बल पर सभी कर्मियों को धमकाया और बैंक शाखा से 20 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए।
Facebook
Twitter
LinkedIn
Email
WhatsApp

Leave a Comment

बड़ी ख़बरें

मौसम

क्रिकेट लाइव स्कोर

बड़ी ख़बरें