April 30, 2025 4:19 am

सोशल मीडिया :

पीएम मोदी ने जिल बाइडन को गिफ्ट में दिया ग्रीन डायमंड, अमेरिकी राष्ट्रपति से क्या मिलेगा तोहफा?

PM Modi in USA : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी अमेरिका की राजकीय यात्रा के दूसरे दिन वॉशिंगटन पहुंचे। व्हाइट हाउस में पीएम मोदी का अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और जिल बाइडेन ने गर्मजोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर पीएम मोदी और जो बाइडेन ने एक-दूसरे को तोहफे भी दिए।

पीएम मोदी ने अमेरिकी राष्‍ट्रपति को तोहफे में सोने का सिक्का दिया तो अमेरिका की फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन को 7.5 कैरेट का ग्रीन डायमंड और पंजाब का घी गिफ्ट में दिया।
वहीं राष्‍ट्रपति बाइडेन और फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन ने पीएम मोदी को 20वीं सदी के शुरुआत की एक हैंडक्राफ्टेड, प्राचीन अमेरिकी किताब गैली (किताब का ओरिजनल वर्जन जिसको लेखक खुद से लिखता है) भेंट की।
बाइडन और प्रथम महिला जिल बाइडन के निमंत्रण पर अमेरिका दौरा कर रहे प्रधानमंत्री आज को राजकीय भोज में शामिल होंगे जहां कई अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे।

व्हाइट हाउस के अनुसार, आधिकारिक उपहार के तौर पर राष्ट्रपति और प्रथम महिला प्रधानमंत्री मोदी को 20वीं शताब्दी की शुरुआत की हाथ से बनी प्राचीन अमेरिकी पुस्तक ‘गैली’ भेंट करेंगे। वे मोदी को एक विंटेज (प्राचीन) अमेरिकी कैमरा भी उपहार में देंगे, जिसके साथ जॉर्ज ईस्टमैन के पहले कोडक कैमरे के पेटेंट का एक अभिलेखीय प्रतिकृति प्रिंट और अमेरिकी वन्यजीव फोटोग्राफी की एक (हार्डकवर) पुस्तक भी होगी।
इससे पहले मोदी वाशिंगटन, डीसी में ज्वाइंट बेस एंड्रयूज पहुंचे, जहां लगातार बारिश के बीच उन्हें ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ दिया गया। रेनकोट पहने प्रधानमंत्री दोनों देशों के राष्ट्रगान के लिए खड़े हुए।

हवाई अड्डे से मोदी उस होटल तक गए जहां प्रवासी भारतीय सदस्य उनका इंतजार कर रहे थे। वाशिंगटन के फ्रीडम प्लाजा में मोदी का स्वागत करने के लिए बारिश के बीच प्रवासी भारतीय भी मौजूद थे। समुदाय के कुछ सदस्यों ने वाशिंगटन डीसी में होटल के बाहर गरबा और अन्य लोक नृत्यों सहित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया, जहां मोदी ठहरेंगे।
रंग-बिरंगे परिधानों में कुछ प्रवासी सदस्य भारतीय झंडे लिए हुए थे और ‘मोदी-मोदी’ तथा ‘भारत माता की जय’ के नारे लगा रहे थे। मोदी ने होटल में उत्साही समर्थकों से थोड़ी देर बातचीत की और उनमें से कुछ को ऑटोग्राफ दिए।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने एक ट्वीट में कहा, ‘राजकीय यात्रा अपने अगले चरण की ओर बढ़ रही है। वाशिंगटन डीसी में ज्वाइंट बेस एंड्रयूज हवाई अड्डे पर आगमन के साथ प्रधानमंत्री मोदी का औपचारिक स्वागत किया गया और गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
वाशिंगटन डीसी में प्रधानमंत्री अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे, अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे, सीईओ, प्रवासी समुदाय समेत अन्य से बातचीत करेंगे।
Facebook
Twitter
LinkedIn
Email
WhatsApp

Leave a Comment

बड़ी ख़बरें

मौसम

क्रिकेट लाइव स्कोर

बड़ी ख़बरें