गोरखपुर. मल्टीप्लेक्स और सिनेमा हॉल में पहले दिन हाउसफुल चल रही भगवान श्रीराम पर बनी फिल्म ‘आदिपुरुष’ को लेकर दर्शकों में भी खूब उत्साह है. विश्व हिंदू महासंघ के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने फिल्म की सफलता के लिए सिनेमाहॉल हनुमान चालीसा का पाठ किया और फिल्म के सफलता की कामना की. इस दौरान विश्व हिंदू महासंघ के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने दर्शकों में प्रसाद और हनुमान चालीसा भी बांटा. गोरखपुर के विजय चौक स्थित विजय सिनेमाहॉल परिसर में विश्व हिंदू महासंघ के जिला प्रभारी राधाकांत वर्मा के नेतृत्व में पदाधिकारी और कार्यकर्ता पहुंचे.
शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्म ‘आदिपुरुष’ की सफलता के लिए विश्व हिंदू महासंघ के कार्यकर्ताओं ने ‘हनुमान चालीसा’ का पाठ किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने भगवान श्री राम के पोस्टर पर तिलक लगाकर अभिनंदन किया. जय श्रीराम के उद्घोष के बीच पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने फिल्म की सफलता की कामना की. इस अवसर पर विश्व हिंदू महासंघ के जिला प्रभारी राधाकांत वर्मा ने कहा कि ‘आदिपुरुष’ भारत के गौरवशाली इतिहास को दर्शाती हुई फिल्म है. निर्माता-निर्देशक ने इस फिल्म में भारत के गौरवशाली इतिहास को बखूबी दिखाया है.
अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों में भारतीय इतिहास के बारे में कुछ भी नहीं पढ़ाया जाता है. सनातन हिंदू धर्म के लोगों को इस फिल्म को देखने के लिए जरूर आना चाहिए. उन्होंने कहा कि भगवान श्री राम और रामायण पर बनी इस फिल्म की सफलता का उन्हें पूरा विश्वास है. उन्होंने कहा कि वे लोगों से अपील करते हैं कि इस फिल्म को देखने के लिए एक बार जरूर आएं. भारत के महापुरुष और इतिहास पर बनी इस फिल्म की सफलता के लिए उन्होंने आज हनुमान चालीसा का पाठ और पूजा-पाठ किया है. उन्होंने लोगों के बीच प्रसाद और हनुमान चालीसा बात कर उनका स्वागत भी किया है. रईस फिल्म की सफलता की कामना करते हैं.