ढाका: बांग्लादेश में शुक्रवार को 10 बजकर 16 मिनट पर 4.8 तीव्रता का भूकंप आया. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार, भूकंप 70 किमी की गहराई पर 10:16:15 IST पर आया.
नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने एक ट्वीट में कहा, “भूकंप की तीव्रता: 4.8, 16-06-2023, 10:16:15 IST, अक्षांश: 24.86 और लंबी: 91.98, गहराई: 70 किमी, क्षेत्र: बांग्लादेश.”
असम के गुवाहाटी और उत्तर पूर्वी क्षेत्र के अन्य हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. भूकंप के आते ही लोग डरकर घरों से बाहर आ गए. हालांकि भूकंप से किसी जान-माल के नुकसान की खबर नहीं मिली है.
दरअसल, पूर्वोत्तर राज्यों में खासतौर पर असम, मिजोरम और मणिपुर में लगातार आ रहे भूकंप के चलते अधिकारी चिंतित हैं. बता दें कि भूकंपविज्ञानी पूर्वोत्तर क्षेत्र को दुनिया का सबसे अधिक छठा भूंकप-प्रोन क्षेत्र मानते हैं. वहीं बांग्लादेश में भी शुक्रवार की सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.8 मापी गई है, अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. |