April 30, 2025 4:05 am

सोशल मीडिया :

20 से 25 जून तक अमेरिका और मिस्र की यात्रा करेंगे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

नई दिल्ली: विदेश मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 20 से 25 जून तक अमेरिका और मिस्र की यात्रा करेंगे. पीएम मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रथम महिला जिल बाइडन के निमंत्रण पर 21 से 24 जून तक अमेरिका की यात्रा करने वाले हैं.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की यह यात्रा न्यूयॉर्क से शुरू होगी, जहां प्रधानमंत्री 21 जून को संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह की अगुवाई करेंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका की राजधानी वाशिंगटन डीसी की यात्रा करेंगे. जहां 22 जून को व्हाइट हाउस (White House) में उनका औपचारिक स्वागत किया जाएगा. पीएम मोदी दोनों देशों के बीच हाई लेवल डॉयलाग को आगे बढ़ाने के लिए राष्ट्रपति बाइडेन से मुलाकात करेंगे.

पीएम मोदी का का US शेड्यूल
  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 20 से 25 जून तक अमेरिका और मिस्र की यात्रा करेंगे.
  • प्रधानमंत्री मोदी 21 जून को न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह की अगुवाई करेंगे.
  • प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ अपनी उच्च स्तरीय वार्ता के क्रम को आगे बढ़ाते हुए 22 जून को वाशिंगटन में उनसे मुलाकात करेंगे.
  • अमेरिका के राष्ट्रपति बाइडन और प्रथम महिला जिल बाइडेन 22 जून की शाम को प्रधानमंत्री मोदी के सम्मान में राजकीय रात्रिभोज की मेजबानी करेंगे.
  • प्रधानमंत्री मोदी 22 जून को अमेरिकी कांग्रेस की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे.
  • अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन 23 जून को प्रधानमंत्री मोदी के सम्मान में दोपहर भोज की मेजबानी करेंगे.
  • प्रधानमंत्री मोदी वाशिंगटन में प्रमुख कंपनियों के

 

Facebook
Twitter
LinkedIn
Email
WhatsApp

Leave a Comment

बड़ी ख़बरें

मौसम

क्रिकेट लाइव स्कोर

बड़ी ख़बरें